Skip to main content
Submitted by PatientsEngage on 14 January 2020
Stock image of a woman in a white shirt celebrating in a green field with a new look with a scarf to address hair loss during chemotherapy

रेबेका डिसूजा नाग फाउंडेशन की एक नैदानिक मनोवैज्ञानिक है. नाग फाउंडेशन पुणे का एक एनजीओ है जो कैंसर रोगियों के कल्याण के लिए काम कर रहा है. रेबेका का कहना है कि कीमोथेरेपी के कारण बालों का झड़ना महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ा डर है. इस लेख में उन्होंने इससे जुड़ी भावनाओं और तनाव से निपटने के तरीके सुझाएँ हैं.

कैंसर एक बहुत ही खतरनाक और बदनाम बीमारी है. ऐसा कुछ हद तक जागरूकता की कमी के कारण है और कुछ हद तक इस बीमारी और इसके इलाज के प्रति हमारी समझ कम हॊने के कारण है. जागरूकता की कमी इसके निदान में विलम्ब के मुख्य कारणों में से एक है और इसके उपचार की समझ की कमी के कारण मानसिक और सामाजिक क्लेश ज्यादा होता है.

कैंसर से जुड़े बड़े डर

यदि आप मरीज़ों के डर को सूचीबद्ध करते हैं तो सूची में सबसे पहले निदान की सच्चाई को मान न पाना है और फिर उपचार का डर आता है. निदान की स्वीकृति इसलिए आती है क्योंकि जैसा की एक मरीज़ ने साझा किया 'सब कुछ इतनी तेज़ी से हुआ कि मुझे सोचने का समय ही नहीं मिला'. एक दूसरे मरीज़ ने साझा किया 'मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. मैं जीना चाहती थी और स्वीकृति समस्या का आधा हल है'.

अगले डर का सामना करना ज्यादा कठिन है क्योंकि यह न केवल आपके रूप को बदलता है बल्कि साथ-साथ यह आपको निरंतर याद दिलाता है कि आप बड़े 'सी' का सामना कर रही हैं. यह इलाज से इनकार करने के और लोगों के बीच उठाना-बैठना बंद करके अलगाव महसूस करने के प्रमुख कारणों में से एक है. महिलाओं के लिए यह खासतौर से एक बड़ी चुनौती है.

बालों का झड़ना कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों में से एक है और यह अक्सर महिलाओं के लिए सबसे अधिक भयानक होता है. इस से उनके आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास पर असर होता है.

झड़ते हुए बालों का सामना करना

तो महिलाएं इस खौफ का सामना कैसे करती हैं? जब आप महिला रोगियों से बात करते हैं और उनकी कहानियाँ सुनते हैं तो आपको उनके दर्द, शर्म, ग्लानि और आत्म-तरस के साथ-साथ उनके साहस, दृढ़ निश्चय, संकल्प और सच्चाई अपनाने की कहानियाँ भी सुनाई देगी.

बेहिसाब रोना, आईने में अपने आप को देखने से हिचकिचाना, दोस्तों और परिवार से दूर रहना, अपने बालों को एक भेंट के रूप में दान कर देना, साहसिक बयान देना - यह सब इस लम्बे सफ़र में देखा जाता है. आंसुओं से शुरू हुई यह यात्रा अकसर आत्म-विश्वास पर जाकर ख़त्म होती है.

कैंसर से जुड़े कलंक के कई स्रोत होते हैं. शायद शुभचिंतक - दोस्त और परिवार वाले - बिना किसी बुरे इरादे के, कुछ अटपटी बात कह दें. शायद लोग मरीज़ को दयनीय दृष्टि से देखें. या चुप्पी साध लें, संपर्क छोड़ दें. या हर बात पर - चाहे वह उपचार हो या खाना या व्यायाम - सब पर सलाह देते रहें.
 
वास्तव में मौन समर्थन, शांत प्रोत्साहन, और सुनने के लिए हमेशा तैयार रहना, इन सब से सचमुच बहुत मदद मिलती है.

बालों को व्यक्ति की मुकुट महिमा माना जाता है. बाल हमारे आत्म-मूल्यांकन को बढ़ाते हैं और हमारी पहचान का एक अंग हैं. हममें से अधिकाँश लोग हमेशा अपने बालों को लेकर चिंतित रहते हैं - या तो बाल बहुत सीधे हैं या बहुत घुंघराले, कभी झड़ रहे हैं, कभी पतले हो रहे हैं. हम लंबे, घने, रेशमी बालों की कामना करते हैं क्योंकि यह नारीत्व के आभास से जुड़े हैं.

जब श्रीमती ए हर बार बाथरूम में, बिस्तर पर या तकिये पर अपने बालों के गुच्छे देख कर रोने लगीं, तो एक दिन उनकी 18 वर्षीय बेटी ने अपने बाल मुंडवा लिए. इससे श्रीमती ए को साहस मिला और वे खुद भी गंजी हो गयीं. एक छोटी सी कोशिश से काफी गहरा असर हुआ.

जैकलीन कोलाको अपनी दोस्त उषा जेरोम का साथ देने के लिए गंजी हो गई.

शिल्पा के पति उसके गंजे होने पर समर्थन देने के लिए खुद गंजे हो गए.

झड़ते बालों के बारे में उन्हें कैसा महसूस होता है इस बारे में बात करनी जरूरी है क्योंकि उनकी भावनाएं उनके शरीर को ठीक करने की क्षमता पर असर करती है. दर्द की अभिव्यक्ति से भावनाओं का नामकरण किया जा सकता है. अक्सर मरीज़ गुस्से, अपराधबोध, शर्म और उदासी जैसी भावनाओं के एक समूह से गुज़रते हैं. किसी से बात करने से भावनाओं को सुलझाना और उन्हें दूसरे नजरिये से देखना संभव हो जाता है, और इस से तनाव कम होता है, स्वीकृति बढ़ती है, और अन्य समाधान और विकल्प सूझने में मदद मिलती है. बात करने के लिए सही व्यक्ति को चुनना जरूरी है. परिवार के सदस्य या दोस्त के बजाय इस स्थिति से परे किसी निष्पक्ष या तटस्थ व्यक्ति से बात करना एक अच्छा चुनाव है. किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढें जिसे कैंसर था पर जो उस से उभर पाया है (उत्तरजीवी) - इन से नए रोगियों को झड़ते हुए बालों का सामना करने में मदद मिलती है.

विग, दुपट्टा, टोपी पहनना

विग या स्टाइलिश दुपट्टा या टोपी पहनने से महिलाओं को फिर से उन लोगों से मिलने-जुलने की हिम्मत मिलती है और लगता है की उनको लोग सामान्य रूप से स्वीकार कर पायेंगे, और ज्यादा टिप्पणी और सवाल नहीं होंगे. विग पहनने से महिलाओं का अपने ऑफिस या कार्यस्थल में स्वीकार किया जाना आसान हो गया है और कीमोथेरेपी के दौरान भी वे अपने जीवन को पहले की तरह जी पा रही हैं.

Saroj, Meenakshi and Shachi on scarves, hats and wigs

अच्छी खबर यह है कि बेहतर कीमोथेरेपी और अन्य आविष्कारों के कारण महिलाओं के लिए इलाज करवाना पहले से आसान हो रहा है.

याद रहे:

  • आप जो महसूस कर रहे हैं उसके बारे में किसी से बात करें
  • विग या स्कार्फ के उपयोग पर विचार करें
  • अपने डॉक्टर से “स्कैल्प कूलिंग” के बारे में जानकारी लें
  • किसी उत्तरजीवी (सरवाईवर) से उनके अनुभव के बारे में बात करें
  • बाल झड़ने को अपने स्टाइल और रूप को बदलने का अवसर समझें
  • धैर्य रखें
  • बाल अधिकाँश केस में वापस आ जाते हैं

रेबेका नाग फाउंडेशन में एक नैदानिक मनोवैज्ञानिक है.

Community
Changed
Tue, 01/14/2020 - 19:55

Stories

  • Chemotherapy explained in Hindi
    Do not fear Chemotherapy ! Understand Chemotherapy and how to deal with it. A great video in Hindi by SanjeevaniLifeBeyondCancer  
  • Novel Immunotherapy Vaccine Decreases Recurrence in HER2 Breast Cancer Patients
    Women with breast cancer tumors that overexpress human epidermal growth factor receptor 2 (HER2) may benefit from a novel vaccine to prevent recurrence A new breast cancer vaccine candidate, (GP2), provides further evidence of the potential of immunotherapy in preventing disease recurrence. One of only a few vaccines of its kind in development, GP2 has been shown to be safe and effective for breast cancer patients, reducing recurrence rates by 57%. Further, women with the highest overexpression…
  • My cancer doesn't define who I am
    "I was originally diagnosed with locally advanced cancer, so that means it's advanced within in the chest. Mine was triple negative. It's the most aggressive form of cancer," she said. Her breast cancer diagnosis came in 2008. She found out about her metastatic breast cancer in January 2011, at 33 years old. "Two and half years after my original diagnosis, I found another lump," she said as she held back tears. "It varies from person to person. But my experience has been a bit of a roller…
  • Joan Lunden talks about her Breast Cancer
    How she shared the information with her kids and why - http://www.today.com/health/joan-lunden-how-i-told-my-kids-i-have-cancer-2D80186889 The choices she made in terms of treatment - http://www.people.com/article/joan-lunden-chemotherapy-cancer
  • Breast cancer drug Perjeta appears to extend patients lives
    According to reports from clinical trials, Roche’s breast cancer drug Perjeta displays “unprecedented” life-extending effects, helping patients live an average of 15.7 months longer than they would on chemotherapy and an older drug. 15.7 months is a significant amount of time for metastatic breast cancer patients, who are, on average, given two to three years to live after their diagnosis. Perjeta, then, has the capacity to increase that time by 50 to 75 percent.  http://www…
  • Did you know that womb cancer is the fourth most common cancer in women ?
    My cancer could have been caught earlier if I had been alerted about spotting between periods, heavy periods and watery blood between periods as the main symptoms of womb cancer,” she says. But when she asked NHS Choices whether there should be mention of womb cancer on the menopause pages, she received the following reply: “The problem with adding a warning about womb cancer to the menopause pages is that it may cause unnecessary panic.” And this, says Widschwendter, is the nub of the problem…
  • U.S. FDA Approves New Indication for the Use of Enzalutamide for Patients with Metastatic Castration-Resistant Prostate Cancer
    The FDA initially approved XTANDI, an oral, once-daily androgen receptor inhibitor, in August 2012 for use in patients with metastatic CRPC who previously received docetaxel (chemotherapy). The new indication approves XTANDI for use in men with metastatic CRPC who have not received chemotherapy. Metastatic CRPC is defined as a cancer that has spread beyond the prostate gland and has progressed despite treatment to lower testosterone (i.e., with a gonadotropin-releasing hormone (GnRH) therapy or…
  • Heal Your Cancer
    Don’t fight cancer, heal it by attending to body, mind and spirit, says surgical oncologist Dr Vishal Rao. A child developing from an embryo in a mother’s womb is, in reality, a set of rapidly multiplying cells. But they are controlled and regulated. So, we choose to ‘love’ those cells. But when another set of cells multiply rapidly within our body, albeit haphazardly, we call it ‘Cancerous’! These cells are not foreign cells that have made an appearance from outside,…
  • “I was open to anything, just trying to find things to help me stay alive,” said Geoffrey Boycott
    Geoffrey Boycott describes how counting off his radiotherapy sessions like runs in cricket and Feng Shui helped him survive cancer http://www.telegraph.co.uk/sport/cricket/11080199/Geoffrey-Boycott-reve…
  • FDA approves first non-invasive home based DNA screening test for colorectal cancer
    The U.S. Food and Drug Administration approved Cologuard, the first stool-based colorectal screening test that detects the presence of red blood cells and DNA mutations that may indicate the presence of certain kinds of abnormal growths that may be cancers such as colon cancer or precursors to cancer. Cologuard offers people 50 and older at average risk for colorectal cancer an easy-to-use screening test they can do in the privacy of their own home. Colorectal cancer was the third most…