Skip to main content
Submitted by PatientsEngage on 14 January 2020
Stock image of a woman in a white shirt celebrating in a green field with a new look with a scarf to address hair loss during chemotherapy

रेबेका डिसूजा नाग फाउंडेशन की एक नैदानिक मनोवैज्ञानिक है. नाग फाउंडेशन पुणे का एक एनजीओ है जो कैंसर रोगियों के कल्याण के लिए काम कर रहा है. रेबेका का कहना है कि कीमोथेरेपी के कारण बालों का झड़ना महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ा डर है. इस लेख में उन्होंने इससे जुड़ी भावनाओं और तनाव से निपटने के तरीके सुझाएँ हैं.

कैंसर एक बहुत ही खतरनाक और बदनाम बीमारी है. ऐसा कुछ हद तक जागरूकता की कमी के कारण है और कुछ हद तक इस बीमारी और इसके इलाज के प्रति हमारी समझ कम हॊने के कारण है. जागरूकता की कमी इसके निदान में विलम्ब के मुख्य कारणों में से एक है और इसके उपचार की समझ की कमी के कारण मानसिक और सामाजिक क्लेश ज्यादा होता है.

कैंसर से जुड़े बड़े डर

यदि आप मरीज़ों के डर को सूचीबद्ध करते हैं तो सूची में सबसे पहले निदान की सच्चाई को मान न पाना है और फिर उपचार का डर आता है. निदान की स्वीकृति इसलिए आती है क्योंकि जैसा की एक मरीज़ ने साझा किया 'सब कुछ इतनी तेज़ी से हुआ कि मुझे सोचने का समय ही नहीं मिला'. एक दूसरे मरीज़ ने साझा किया 'मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. मैं जीना चाहती थी और स्वीकृति समस्या का आधा हल है'.

अगले डर का सामना करना ज्यादा कठिन है क्योंकि यह न केवल आपके रूप को बदलता है बल्कि साथ-साथ यह आपको निरंतर याद दिलाता है कि आप बड़े 'सी' का सामना कर रही हैं. यह इलाज से इनकार करने के और लोगों के बीच उठाना-बैठना बंद करके अलगाव महसूस करने के प्रमुख कारणों में से एक है. महिलाओं के लिए यह खासतौर से एक बड़ी चुनौती है.

बालों का झड़ना कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों में से एक है और यह अक्सर महिलाओं के लिए सबसे अधिक भयानक होता है. इस से उनके आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास पर असर होता है.

झड़ते हुए बालों का सामना करना

तो महिलाएं इस खौफ का सामना कैसे करती हैं? जब आप महिला रोगियों से बात करते हैं और उनकी कहानियाँ सुनते हैं तो आपको उनके दर्द, शर्म, ग्लानि और आत्म-तरस के साथ-साथ उनके साहस, दृढ़ निश्चय, संकल्प और सच्चाई अपनाने की कहानियाँ भी सुनाई देगी.

बेहिसाब रोना, आईने में अपने आप को देखने से हिचकिचाना, दोस्तों और परिवार से दूर रहना, अपने बालों को एक भेंट के रूप में दान कर देना, साहसिक बयान देना - यह सब इस लम्बे सफ़र में देखा जाता है. आंसुओं से शुरू हुई यह यात्रा अकसर आत्म-विश्वास पर जाकर ख़त्म होती है.

कैंसर से जुड़े कलंक के कई स्रोत होते हैं. शायद शुभचिंतक - दोस्त और परिवार वाले - बिना किसी बुरे इरादे के, कुछ अटपटी बात कह दें. शायद लोग मरीज़ को दयनीय दृष्टि से देखें. या चुप्पी साध लें, संपर्क छोड़ दें. या हर बात पर - चाहे वह उपचार हो या खाना या व्यायाम - सब पर सलाह देते रहें.
 
वास्तव में मौन समर्थन, शांत प्रोत्साहन, और सुनने के लिए हमेशा तैयार रहना, इन सब से सचमुच बहुत मदद मिलती है.

बालों को व्यक्ति की मुकुट महिमा माना जाता है. बाल हमारे आत्म-मूल्यांकन को बढ़ाते हैं और हमारी पहचान का एक अंग हैं. हममें से अधिकाँश लोग हमेशा अपने बालों को लेकर चिंतित रहते हैं - या तो बाल बहुत सीधे हैं या बहुत घुंघराले, कभी झड़ रहे हैं, कभी पतले हो रहे हैं. हम लंबे, घने, रेशमी बालों की कामना करते हैं क्योंकि यह नारीत्व के आभास से जुड़े हैं.

जब श्रीमती ए हर बार बाथरूम में, बिस्तर पर या तकिये पर अपने बालों के गुच्छे देख कर रोने लगीं, तो एक दिन उनकी 18 वर्षीय बेटी ने अपने बाल मुंडवा लिए. इससे श्रीमती ए को साहस मिला और वे खुद भी गंजी हो गयीं. एक छोटी सी कोशिश से काफी गहरा असर हुआ.

जैकलीन कोलाको अपनी दोस्त उषा जेरोम का साथ देने के लिए गंजी हो गई.

शिल्पा के पति उसके गंजे होने पर समर्थन देने के लिए खुद गंजे हो गए.

झड़ते बालों के बारे में उन्हें कैसा महसूस होता है इस बारे में बात करनी जरूरी है क्योंकि उनकी भावनाएं उनके शरीर को ठीक करने की क्षमता पर असर करती है. दर्द की अभिव्यक्ति से भावनाओं का नामकरण किया जा सकता है. अक्सर मरीज़ गुस्से, अपराधबोध, शर्म और उदासी जैसी भावनाओं के एक समूह से गुज़रते हैं. किसी से बात करने से भावनाओं को सुलझाना और उन्हें दूसरे नजरिये से देखना संभव हो जाता है, और इस से तनाव कम होता है, स्वीकृति बढ़ती है, और अन्य समाधान और विकल्प सूझने में मदद मिलती है. बात करने के लिए सही व्यक्ति को चुनना जरूरी है. परिवार के सदस्य या दोस्त के बजाय इस स्थिति से परे किसी निष्पक्ष या तटस्थ व्यक्ति से बात करना एक अच्छा चुनाव है. किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढें जिसे कैंसर था पर जो उस से उभर पाया है (उत्तरजीवी) - इन से नए रोगियों को झड़ते हुए बालों का सामना करने में मदद मिलती है.

विग, दुपट्टा, टोपी पहनना

विग या स्टाइलिश दुपट्टा या टोपी पहनने से महिलाओं को फिर से उन लोगों से मिलने-जुलने की हिम्मत मिलती है और लगता है की उनको लोग सामान्य रूप से स्वीकार कर पायेंगे, और ज्यादा टिप्पणी और सवाल नहीं होंगे. विग पहनने से महिलाओं का अपने ऑफिस या कार्यस्थल में स्वीकार किया जाना आसान हो गया है और कीमोथेरेपी के दौरान भी वे अपने जीवन को पहले की तरह जी पा रही हैं.

Saroj, Meenakshi and Shachi on scarves, hats and wigs

अच्छी खबर यह है कि बेहतर कीमोथेरेपी और अन्य आविष्कारों के कारण महिलाओं के लिए इलाज करवाना पहले से आसान हो रहा है.

याद रहे:

  • आप जो महसूस कर रहे हैं उसके बारे में किसी से बात करें
  • विग या स्कार्फ के उपयोग पर विचार करें
  • अपने डॉक्टर से “स्कैल्प कूलिंग” के बारे में जानकारी लें
  • किसी उत्तरजीवी (सरवाईवर) से उनके अनुभव के बारे में बात करें
  • बाल झड़ने को अपने स्टाइल और रूप को बदलने का अवसर समझें
  • धैर्य रखें
  • बाल अधिकाँश केस में वापस आ जाते हैं

रेबेका नाग फाउंडेशन में एक नैदानिक मनोवैज्ञानिक है.

Community
Changed
Tue, 01/14/2020 - 19:55

Stories

  • Don't Believe the Hype - 10 Persistent Cancer Myths Debunked
    Driven by the evidence, not by rhetoric or anecdote, we describe what the reality of research actually shows to be true. Myth 1: Cancer is a man-made, modern disease While it’s certainly true that global lifestyle-related diseases like cancer are on the rise, the biggest risk factor for cancer is age. Myth 2: Superfoods prevent cancer Blueberries, beetroot, broccoli, garlic, green tea… the list goes on. Despite thousands of websites claiming otherwise, there’s no such thing…
  • Cambridge University finds gene behind killer disease - Triple negative breast cancer
    Triple-negative breast cancer is one of the most deadly forms of the disease, does not respond to hormonal therapies such as tamoxifen, or targeted drugs like Herceptin and nearly one quarter of patients diagnosed will not survive for more than five years. Now researchers at Cambridge University and the Wellcome Trust’s Sanger Institute have found that the BCL11A gene is overactive in eight out of ten patients. The study opens the door for therapies which suppress the gene and…
  • FDA approves Opdivo for advanced melanoma (skin cancer)
    The U.S. Food and Drug Administration today(December 22, 2014) granted accelerated approval to Opdivo (nivolumab), a new treatment for patients with unresectable (cannot be removed by surgery) or metastatic (advanced) melanoma who no longer respond to other drugs. Melanoma is often diagnosed late in people with darker skin and hence has higher malignancy.  Opdivo works by inhibiting the PD-1 protein on cells, which blocks the body’s immune system from attacking melanoma tumors.…
  • Goodbye Year of Cancer. Hello Hope!
    Death stared at me up close this year, says cancer survivor Minakshi Ray. What did that teach her about life? As I sit back and take stock of how 2014 treated me, I would say, it was a mixed bag. There have been losses and gains. I don't mean material losses or gains, rather I will remember the year in terms of the emotional journey. Following my battle of survival against breast cancer, my perspective on life has changed completely. The biggest realisation that has dawned…
  • Ovarian cancer
    What is ovarian cancer Ovarian cancer is cancer that develops in one or both the ovaries. It can then spread to other parts of the body. Cancer in the ovaries can also be a secondary cancer, the result of metastasis from a primary cancer elsewhere in the body. 7% of ovarian cancers are due to metastases while the rest are primary cancers that occur in the ovaries itself. Cancer occurring primarily in breast or in gastrointestintinal tract most often tend to metastasise to the ovaries. Ovarian…
  • Cancer survival rate in India among the lowest in the world
    Michael Coleman, professor at the London School of Hygiene and Tropical Medicine, and one of the lead authors of the study told TOI that one reason for the low survival rates in India could be that equitable access to early diagnosis and optimal treatment is not yet available for all people in India. "Some of the most advanced medical facilities in the world can be found in Mumbai (for example), but they are out of reach of the vast majority of the Indian population," he said. "The inequality…
  • How the promise of Immunotherapy is transforming Oncology
    Nine years later, against all odds, Mr. Telford is still alive. What saved him was an experimental immunotherapy drug—a medication that unleashes the body’s own immune system to attack cancer. His remarkable survival caught the attention of researchers, who began to realize that the way immunotherapy drugs were affecting tumors was unlike almost anything seen with conventional treatments. Today Mr. Telford is among a growing group of super-survivors who are transforming the world of…
  • 43% of Heart Attack Patients Had Anaemia
    India and South-east Asia has high incidence of anaemia. Family practitioner Dr Gita Mathai tells you all you need to know about this often-silent threat that can pose many complications.  What is anaemia? Anaemia (or Anemia) is a generic term for low haemoglobin in the blood from any cause. It is not a disease by itself. It can occur in different forms and be caused by many factors.  Anaemia is diagnosed when the haemoglobin value checked in the laboratory is…
  • Ananda Shankar Jayant : I want to be known not as a cancer survivor, but as a cancer conqueror
    Ananda Shankar Jayant talks of what inspired and gaver her strength to deal with Breast Cancer, its treatment, its aftermath "I realized then that I, who thought I had complete control of my life, had control of only three things: My thought, my mind -- the images that these thoughts created -- and the action that derived from it.  And I found that in my dance, my dance, my strength, my energy, my passion, my very life breath. But it wasn't easy. Believe me, it definitely wasn't easy…
  • Foods that fight cancer
    By nutritionist Kohila Govindaraju Being overweight has been linked with the increased risk of breast cancer, endometrial (uterus), and colorectal cancer. So keep your BMI at 25 or less with these foods that reduce your waist and your cancer risk: Fruits, vegetables, wholegrains and pulses are rich in vitamins and minerals, boosting your immune system. Go for dark coloured beans (rajma, brown beans, green beans, black-eyed beans) and brightly coloured vegetables and…