Skip to main content
Submitted by PatientsEngage on 14 January 2020
Stock image of a woman in a white shirt celebrating in a green field with a new look with a scarf to address hair loss during chemotherapy

रेबेका डिसूजा नाग फाउंडेशन की एक नैदानिक मनोवैज्ञानिक है. नाग फाउंडेशन पुणे का एक एनजीओ है जो कैंसर रोगियों के कल्याण के लिए काम कर रहा है. रेबेका का कहना है कि कीमोथेरेपी के कारण बालों का झड़ना महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ा डर है. इस लेख में उन्होंने इससे जुड़ी भावनाओं और तनाव से निपटने के तरीके सुझाएँ हैं.

कैंसर एक बहुत ही खतरनाक और बदनाम बीमारी है. ऐसा कुछ हद तक जागरूकता की कमी के कारण है और कुछ हद तक इस बीमारी और इसके इलाज के प्रति हमारी समझ कम हॊने के कारण है. जागरूकता की कमी इसके निदान में विलम्ब के मुख्य कारणों में से एक है और इसके उपचार की समझ की कमी के कारण मानसिक और सामाजिक क्लेश ज्यादा होता है.

कैंसर से जुड़े बड़े डर

यदि आप मरीज़ों के डर को सूचीबद्ध करते हैं तो सूची में सबसे पहले निदान की सच्चाई को मान न पाना है और फिर उपचार का डर आता है. निदान की स्वीकृति इसलिए आती है क्योंकि जैसा की एक मरीज़ ने साझा किया 'सब कुछ इतनी तेज़ी से हुआ कि मुझे सोचने का समय ही नहीं मिला'. एक दूसरे मरीज़ ने साझा किया 'मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. मैं जीना चाहती थी और स्वीकृति समस्या का आधा हल है'.

अगले डर का सामना करना ज्यादा कठिन है क्योंकि यह न केवल आपके रूप को बदलता है बल्कि साथ-साथ यह आपको निरंतर याद दिलाता है कि आप बड़े 'सी' का सामना कर रही हैं. यह इलाज से इनकार करने के और लोगों के बीच उठाना-बैठना बंद करके अलगाव महसूस करने के प्रमुख कारणों में से एक है. महिलाओं के लिए यह खासतौर से एक बड़ी चुनौती है.

बालों का झड़ना कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों में से एक है और यह अक्सर महिलाओं के लिए सबसे अधिक भयानक होता है. इस से उनके आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास पर असर होता है.

झड़ते हुए बालों का सामना करना

तो महिलाएं इस खौफ का सामना कैसे करती हैं? जब आप महिला रोगियों से बात करते हैं और उनकी कहानियाँ सुनते हैं तो आपको उनके दर्द, शर्म, ग्लानि और आत्म-तरस के साथ-साथ उनके साहस, दृढ़ निश्चय, संकल्प और सच्चाई अपनाने की कहानियाँ भी सुनाई देगी.

बेहिसाब रोना, आईने में अपने आप को देखने से हिचकिचाना, दोस्तों और परिवार से दूर रहना, अपने बालों को एक भेंट के रूप में दान कर देना, साहसिक बयान देना - यह सब इस लम्बे सफ़र में देखा जाता है. आंसुओं से शुरू हुई यह यात्रा अकसर आत्म-विश्वास पर जाकर ख़त्म होती है.

कैंसर से जुड़े कलंक के कई स्रोत होते हैं. शायद शुभचिंतक - दोस्त और परिवार वाले - बिना किसी बुरे इरादे के, कुछ अटपटी बात कह दें. शायद लोग मरीज़ को दयनीय दृष्टि से देखें. या चुप्पी साध लें, संपर्क छोड़ दें. या हर बात पर - चाहे वह उपचार हो या खाना या व्यायाम - सब पर सलाह देते रहें.
 
वास्तव में मौन समर्थन, शांत प्रोत्साहन, और सुनने के लिए हमेशा तैयार रहना, इन सब से सचमुच बहुत मदद मिलती है.

बालों को व्यक्ति की मुकुट महिमा माना जाता है. बाल हमारे आत्म-मूल्यांकन को बढ़ाते हैं और हमारी पहचान का एक अंग हैं. हममें से अधिकाँश लोग हमेशा अपने बालों को लेकर चिंतित रहते हैं - या तो बाल बहुत सीधे हैं या बहुत घुंघराले, कभी झड़ रहे हैं, कभी पतले हो रहे हैं. हम लंबे, घने, रेशमी बालों की कामना करते हैं क्योंकि यह नारीत्व के आभास से जुड़े हैं.

जब श्रीमती ए हर बार बाथरूम में, बिस्तर पर या तकिये पर अपने बालों के गुच्छे देख कर रोने लगीं, तो एक दिन उनकी 18 वर्षीय बेटी ने अपने बाल मुंडवा लिए. इससे श्रीमती ए को साहस मिला और वे खुद भी गंजी हो गयीं. एक छोटी सी कोशिश से काफी गहरा असर हुआ.

जैकलीन कोलाको अपनी दोस्त उषा जेरोम का साथ देने के लिए गंजी हो गई.

शिल्पा के पति उसके गंजे होने पर समर्थन देने के लिए खुद गंजे हो गए.

झड़ते बालों के बारे में उन्हें कैसा महसूस होता है इस बारे में बात करनी जरूरी है क्योंकि उनकी भावनाएं उनके शरीर को ठीक करने की क्षमता पर असर करती है. दर्द की अभिव्यक्ति से भावनाओं का नामकरण किया जा सकता है. अक्सर मरीज़ गुस्से, अपराधबोध, शर्म और उदासी जैसी भावनाओं के एक समूह से गुज़रते हैं. किसी से बात करने से भावनाओं को सुलझाना और उन्हें दूसरे नजरिये से देखना संभव हो जाता है, और इस से तनाव कम होता है, स्वीकृति बढ़ती है, और अन्य समाधान और विकल्प सूझने में मदद मिलती है. बात करने के लिए सही व्यक्ति को चुनना जरूरी है. परिवार के सदस्य या दोस्त के बजाय इस स्थिति से परे किसी निष्पक्ष या तटस्थ व्यक्ति से बात करना एक अच्छा चुनाव है. किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढें जिसे कैंसर था पर जो उस से उभर पाया है (उत्तरजीवी) - इन से नए रोगियों को झड़ते हुए बालों का सामना करने में मदद मिलती है.

विग, दुपट्टा, टोपी पहनना

विग या स्टाइलिश दुपट्टा या टोपी पहनने से महिलाओं को फिर से उन लोगों से मिलने-जुलने की हिम्मत मिलती है और लगता है की उनको लोग सामान्य रूप से स्वीकार कर पायेंगे, और ज्यादा टिप्पणी और सवाल नहीं होंगे. विग पहनने से महिलाओं का अपने ऑफिस या कार्यस्थल में स्वीकार किया जाना आसान हो गया है और कीमोथेरेपी के दौरान भी वे अपने जीवन को पहले की तरह जी पा रही हैं.

Saroj, Meenakshi and Shachi on scarves, hats and wigs

अच्छी खबर यह है कि बेहतर कीमोथेरेपी और अन्य आविष्कारों के कारण महिलाओं के लिए इलाज करवाना पहले से आसान हो रहा है.

याद रहे:

  • आप जो महसूस कर रहे हैं उसके बारे में किसी से बात करें
  • विग या स्कार्फ के उपयोग पर विचार करें
  • अपने डॉक्टर से “स्कैल्प कूलिंग” के बारे में जानकारी लें
  • किसी उत्तरजीवी (सरवाईवर) से उनके अनुभव के बारे में बात करें
  • बाल झड़ने को अपने स्टाइल और रूप को बदलने का अवसर समझें
  • धैर्य रखें
  • बाल अधिकाँश केस में वापस आ जाते हैं

रेबेका नाग फाउंडेशन में एक नैदानिक मनोवैज्ञानिक है.

Community
Changed
Tue, 01/14/2020 - 19:55

Stories

  • Is Scar-less surgery a safe alternative for Breast reconstruction?
    An interview on a wide range of issues - from survival rates of breast cancer to quality of life, from the use of chemotherapy to breast reconstruction - with Dr. Vinay Deshmane, Consultant in Surgical Oncology & Breast Diseases and Medical Director and Jnt. Hon secretary of the Indian Cancer Society  1.    Has the survival rate of Breast Cancer changed in India in recent years? Why is that? There is paucity of data on survival rates of most cancers including Breast…
  • Image: Suparna, caregiver of mother with cancer in a scenic setting
    Journey As A Single Caregiver To My Mother with Cancer
    Suparna Mazumder has been a single caregiver for her mother who was diagnosed with metaplastic carcinoma of the ducts. She recounts her journey  – as an organizer of treatment, as a physical and mental care giver, as the only earning member of the family, as a single parent with a child The Diagnosis It all started in January 2004. 17th January, 11pm. While I was reading the newspaper, my domestic help told me that my mother had been feeling her breasts in the afternoon and had said…
  • Mariyam with her father in a nice outside setting
    It Brought Perspective To My Father’s Illness and Its Impact On My Life
    Talking and writing about health related experiences is still not common in Asia.  This International Women’s Day, we reach out to three dynamic women who share their experience as patient or caregiver to understand their motivations. In the last part of the series, we feature Mariyam Raza Haider.   1)    Why did you choose to blog? My strongest reason for blogging was to bring perspective to my father’s illness and its impact on my life. As I began writing about…
  • A child with cancer with his parents
    Seeing Our Child Suffer Is Never Easy
    Javed Khan and his wife describe their 14 year old son, Tavish’s journey with cancer - from diagnosis to treatment and the support they received from Accesslife. 5 months ago, Tavish started complaining of knee pain in his left leg. He was an avid hockey player and noticed frequent falls during a game and while riding his bicycle. Initially the pain was dismissed but soon it grew more intense and would be worse at night time. Tavish would often be unable to sleep all night due to the pain and…
  • image of a stethoscope and a gloved hand holding a bottle marked hpv vaccine
    Guard Yourself from HPV-related Warts and Cancers
    Dr Gayatri Deshpande, senior gynaecologist, cautions against infection of the Human papillomavirus (HPV) transmitted mainly through sexual contact that can cause painful and highly contagious genital warts resulting in a range of cancers in both men and women and advises safe sex to reduce risks. What is Human Papillomavirus (HPV) infection and how do you get it? This is an infection caused by Human Papillomavirus which is a DNA virus. One can catch this infection by sexual contacts which may…
  • Image of a person undergoing radiation therapy
    What Are The Side Effects Of Radiation Therapy?
    And other questions on types of radiation therapy and tips to handle the effects of radiation therapy answered by Dr. Arpana Shukla, Senior Consultant Radiation Oncology, Sterling Cancer Center Ahmedabad 1.   What exactly is Radiation Therapy? Radiation Therapy is a clinical modality mainly dealing with the use of ionizing radiations for the treatment of cancer patients (and occasionally benign diseases). The primary goal is to deliver a precisely measured dose of radiation to a…
  • The Best Tips Come From Cancer Patients and Survivors
    The Best Tips Come From People Who Have Beaten Cancer
    This World Cancer Day, cancer survivors and PatientsEngage contributors share advice based on their lives experience on how best to deal with a cancer diagnosis. #WeCanICan #WorldCancerDay #WCD2018 What would you tell a person who just learned of their cancer diagnosis?’ 1. Dilip Kumar Mevada, Multiple myeloma survivor Cancer so what? You can overcome it. You have to accept and forgive that you have cancer.  If I can survive you can also survive. We are the luckiest human beings to have…
  • Breast Self Examination (BSE) is a good tool for early detection for Breast Cancer
    Learn the right method for Breast Self Examination (BSE)
    says Dr Geeta Kadayaprath, a Surgical Oncologist and Head of Breast Surgery at Max Super Speciality Hospital, New Delhi. She strongly recommends Breast Self Examination (BSE) as one of the methods for early detection. How do you spread awareness about breast cancer? Through lectures, videos and street plays mainly 1.   Would you say the awareness has improved over the years? It has, but in select pockets only, mainly urban. There is no comprehensive, concerted method of creating…
  • Image of a man with a mask in a polluted city.
    Air pollution is a Public Health Problem - A Leading Cause of Poor Health and Cancers
    Dr Radha Goyal, Deputy Director of Indian Pollution Control Association (IPCA), New Delhi, shares the research on how the carcinogenic elements in the air we breathe are lethal in more senses than one. The current pollution levels in our country, particularly in Delhi/NCR – how threatening is it for lung cancer cases? The latest urban air quality database released by the World Health Organization (WHO) reconfirms that most Indian cities are becoming death traps because of very high air…
  • Close up of the author Mariyam Raza Haider, caregiver of her father with oral cancer
    Handling Late Night Medical Emergencies
    The most important factor in medical emergencies is to not panic, think calmly and act quickly and effectively. Mariyam Raza Haider, 26, recounts an emergency due to side effects of chemotherapy for her father's treatment of oral cancer and the lessons she learnt from it. This concludes the two-part series. One of the biggest concerns when taking care of a cancer patient on chemotherapy is the bout of side effects. The most common side effects of any form of chemotherapy are — nausea,…