Skip to main content
Submitted by PatientsEngage on 14 January 2020
Stock image of a woman in a white shirt celebrating in a green field with a new look with a scarf to address hair loss during chemotherapy

रेबेका डिसूजा नाग फाउंडेशन की एक नैदानिक मनोवैज्ञानिक है. नाग फाउंडेशन पुणे का एक एनजीओ है जो कैंसर रोगियों के कल्याण के लिए काम कर रहा है. रेबेका का कहना है कि कीमोथेरेपी के कारण बालों का झड़ना महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ा डर है. इस लेख में उन्होंने इससे जुड़ी भावनाओं और तनाव से निपटने के तरीके सुझाएँ हैं.

कैंसर एक बहुत ही खतरनाक और बदनाम बीमारी है. ऐसा कुछ हद तक जागरूकता की कमी के कारण है और कुछ हद तक इस बीमारी और इसके इलाज के प्रति हमारी समझ कम हॊने के कारण है. जागरूकता की कमी इसके निदान में विलम्ब के मुख्य कारणों में से एक है और इसके उपचार की समझ की कमी के कारण मानसिक और सामाजिक क्लेश ज्यादा होता है.

कैंसर से जुड़े बड़े डर

यदि आप मरीज़ों के डर को सूचीबद्ध करते हैं तो सूची में सबसे पहले निदान की सच्चाई को मान न पाना है और फिर उपचार का डर आता है. निदान की स्वीकृति इसलिए आती है क्योंकि जैसा की एक मरीज़ ने साझा किया 'सब कुछ इतनी तेज़ी से हुआ कि मुझे सोचने का समय ही नहीं मिला'. एक दूसरे मरीज़ ने साझा किया 'मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. मैं जीना चाहती थी और स्वीकृति समस्या का आधा हल है'.

अगले डर का सामना करना ज्यादा कठिन है क्योंकि यह न केवल आपके रूप को बदलता है बल्कि साथ-साथ यह आपको निरंतर याद दिलाता है कि आप बड़े 'सी' का सामना कर रही हैं. यह इलाज से इनकार करने के और लोगों के बीच उठाना-बैठना बंद करके अलगाव महसूस करने के प्रमुख कारणों में से एक है. महिलाओं के लिए यह खासतौर से एक बड़ी चुनौती है.

बालों का झड़ना कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों में से एक है और यह अक्सर महिलाओं के लिए सबसे अधिक भयानक होता है. इस से उनके आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास पर असर होता है.

झड़ते हुए बालों का सामना करना

तो महिलाएं इस खौफ का सामना कैसे करती हैं? जब आप महिला रोगियों से बात करते हैं और उनकी कहानियाँ सुनते हैं तो आपको उनके दर्द, शर्म, ग्लानि और आत्म-तरस के साथ-साथ उनके साहस, दृढ़ निश्चय, संकल्प और सच्चाई अपनाने की कहानियाँ भी सुनाई देगी.

बेहिसाब रोना, आईने में अपने आप को देखने से हिचकिचाना, दोस्तों और परिवार से दूर रहना, अपने बालों को एक भेंट के रूप में दान कर देना, साहसिक बयान देना - यह सब इस लम्बे सफ़र में देखा जाता है. आंसुओं से शुरू हुई यह यात्रा अकसर आत्म-विश्वास पर जाकर ख़त्म होती है.

कैंसर से जुड़े कलंक के कई स्रोत होते हैं. शायद शुभचिंतक - दोस्त और परिवार वाले - बिना किसी बुरे इरादे के, कुछ अटपटी बात कह दें. शायद लोग मरीज़ को दयनीय दृष्टि से देखें. या चुप्पी साध लें, संपर्क छोड़ दें. या हर बात पर - चाहे वह उपचार हो या खाना या व्यायाम - सब पर सलाह देते रहें.
 
वास्तव में मौन समर्थन, शांत प्रोत्साहन, और सुनने के लिए हमेशा तैयार रहना, इन सब से सचमुच बहुत मदद मिलती है.

बालों को व्यक्ति की मुकुट महिमा माना जाता है. बाल हमारे आत्म-मूल्यांकन को बढ़ाते हैं और हमारी पहचान का एक अंग हैं. हममें से अधिकाँश लोग हमेशा अपने बालों को लेकर चिंतित रहते हैं - या तो बाल बहुत सीधे हैं या बहुत घुंघराले, कभी झड़ रहे हैं, कभी पतले हो रहे हैं. हम लंबे, घने, रेशमी बालों की कामना करते हैं क्योंकि यह नारीत्व के आभास से जुड़े हैं.

जब श्रीमती ए हर बार बाथरूम में, बिस्तर पर या तकिये पर अपने बालों के गुच्छे देख कर रोने लगीं, तो एक दिन उनकी 18 वर्षीय बेटी ने अपने बाल मुंडवा लिए. इससे श्रीमती ए को साहस मिला और वे खुद भी गंजी हो गयीं. एक छोटी सी कोशिश से काफी गहरा असर हुआ.

जैकलीन कोलाको अपनी दोस्त उषा जेरोम का साथ देने के लिए गंजी हो गई.

शिल्पा के पति उसके गंजे होने पर समर्थन देने के लिए खुद गंजे हो गए.

झड़ते बालों के बारे में उन्हें कैसा महसूस होता है इस बारे में बात करनी जरूरी है क्योंकि उनकी भावनाएं उनके शरीर को ठीक करने की क्षमता पर असर करती है. दर्द की अभिव्यक्ति से भावनाओं का नामकरण किया जा सकता है. अक्सर मरीज़ गुस्से, अपराधबोध, शर्म और उदासी जैसी भावनाओं के एक समूह से गुज़रते हैं. किसी से बात करने से भावनाओं को सुलझाना और उन्हें दूसरे नजरिये से देखना संभव हो जाता है, और इस से तनाव कम होता है, स्वीकृति बढ़ती है, और अन्य समाधान और विकल्प सूझने में मदद मिलती है. बात करने के लिए सही व्यक्ति को चुनना जरूरी है. परिवार के सदस्य या दोस्त के बजाय इस स्थिति से परे किसी निष्पक्ष या तटस्थ व्यक्ति से बात करना एक अच्छा चुनाव है. किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढें जिसे कैंसर था पर जो उस से उभर पाया है (उत्तरजीवी) - इन से नए रोगियों को झड़ते हुए बालों का सामना करने में मदद मिलती है.

विग, दुपट्टा, टोपी पहनना

विग या स्टाइलिश दुपट्टा या टोपी पहनने से महिलाओं को फिर से उन लोगों से मिलने-जुलने की हिम्मत मिलती है और लगता है की उनको लोग सामान्य रूप से स्वीकार कर पायेंगे, और ज्यादा टिप्पणी और सवाल नहीं होंगे. विग पहनने से महिलाओं का अपने ऑफिस या कार्यस्थल में स्वीकार किया जाना आसान हो गया है और कीमोथेरेपी के दौरान भी वे अपने जीवन को पहले की तरह जी पा रही हैं.

Saroj, Meenakshi and Shachi on scarves, hats and wigs

अच्छी खबर यह है कि बेहतर कीमोथेरेपी और अन्य आविष्कारों के कारण महिलाओं के लिए इलाज करवाना पहले से आसान हो रहा है.

याद रहे:

  • आप जो महसूस कर रहे हैं उसके बारे में किसी से बात करें
  • विग या स्कार्फ के उपयोग पर विचार करें
  • अपने डॉक्टर से “स्कैल्प कूलिंग” के बारे में जानकारी लें
  • किसी उत्तरजीवी (सरवाईवर) से उनके अनुभव के बारे में बात करें
  • बाल झड़ने को अपने स्टाइल और रूप को बदलने का अवसर समझें
  • धैर्य रखें
  • बाल अधिकाँश केस में वापस आ जाते हैं

रेबेका नाग फाउंडेशन में एक नैदानिक मनोवैज्ञानिक है.

Community
Changed
Tue, 01/14/2020 - 19:55

Stories

  • A picture of Stage 2 Oral tongue cancer survivor Amita Modi and how she fought cancer
    My Daughter Kept Me Going Through The Difficult Times Of My Cancer Journey
    Amita Modi, 44 from Ahmedabad, was diagnosed with Oral Tongue Cancer survivor when she was 28. Her 18 month old daughter motivated her to stay strong and positive through her cancer treatment. She still worries about her stress triggering off a relapse of cancer. When were you diagnosed, Amita? What were the early symptoms? In November of 2002, I noticed a small sore on my tongue. I tried some home remedies but got no results and it seemed to have grown bigger. During the December holidays, we…
  • Cancer Is A Blessing In Disguise
    Shrenik Shah, 67 from Ahmedabad, India was diagnosed with Larynx (Vocal Folds) cancer, stage IV A 22 years ago. He now speaks with an Electrolarynx to motivate and inspire others. What were the early symptoms? What made you go see a doctor? I started getting hoarseness in my voice in late 1996. It was followed by breathlessness at night time and weight loss. I also would get so drowsy that I would sleep while standing. I am a non-smoker and have never had alcohol, tobacco, gutka, masala etc.…
  • Living Better After Breast Cancer - Live Q&A/Webinar
    Nothing could be better than receiving valuable tips and strategies from cancer victors themselves to lead a meaningful and fulfilling life after breast cancer. We share key highlights and take-aways from the recently conducted webinar by PatientsEngage on Living Better After Breast Cancer. Diagnosis and treatment of breast cancer can be harsh physically and emotionally. But it is not the end. You can bounce back and restore a normal life again. There are many ways to move forward, stay…
  • Living Better After Breast Cancer - A Webinar/Live Q&A Series
    Cancer is not a death sentence. And many people continue to live fulfilling lives after cancer. In our Live Discussion sessions we talk to eminent doctors and brave survivors for tips, vital information and motivation. In the first of the series on Living Better After Breast Cancer we have with us Director and Breast Cancer Specialist Dr. D.G. Vijay, HCG Cancer Centre, Ahmedabad  Breast Cancer Survivor Nandita Muralidhar, Chennai   Breast Cancer Survivor Urvi Sabnis - Dave,…
  • Head shot of Urvi Sabnis, a breast cancer survivor smiling at the camera
    If I Can Overcome Cancer, I Can Overcome Anything!
    Urvi Sabnis, 47 from Ahmedabad, India was diagnosed with 2nd stage breast cancer through a routine screening. However, she stayed focussed through the treatment and has emerged a more compassionate, grateful and fearless woman. Tell us about about yourself and your cancer history  The beginning of my story is rather mundane. A small town girl with big dreams. I made a name for myself as the rare female in the male dominated sphere of the corporate world. To round it off, I had a…
  • The Role of Counselling in Palliative Care
    Pranab Basu has been a hands on caregiver for his wife, and has now devoted himself to helping and counselling people suffering from Cancer. He talks about the importance of counselling in Palliative Care. What is the role of Palliative Care? World Health Organization defines Palliative Care as "to prevent and relieve suffering by means of early identification and impeccable assessment and treatment of pain and other related problems, physical, psychosocial and spiritual". The intrinsic value…
  • Rita Banik on the left in a red dress and beige jacket with her husband on the right with a blue shirt and black jacket standing by the gate of a building and a garden in the background
    I Have Actually Forgotten My Pre-cancer Life
    Rita Banik, founder of RACE to Rein in Cancer has been living with cancer for more than 12 years. She reflects on her journey, the ups and downs and what keeps her going as the fear of relapse stays in the mind forever. The milestones and key incidents that come to mind Detected the breast lump in March 2006 Going for FNAC test was the hardest First reaction of relatives was that I was going to die The trauma of losing a breast came almost after a year of surgery First realization of what I…
  • Childhood cancer patients with face masks doing art work during their treatment
    Art Therapy For Mental Wellbeing Of Cancer Patients And Caregivers
    Cancer patients and their families go through stressful, fearful and anxious times of emotional upheaval.  Dancer and Actress Kamalika Guha Thakurta talks to PatientsEngage on how Artscape is using art, music and  dance therapy to support healing and psychological rehabilitation of cancer patients and their family caregivers. 1.   Tell us a little about Artscape. Artscape is a non-governmental organization established in 2015, which works in the area of mental wellness. We…
  • My Motto : Live Life King Size Every Single Day
    Anita Nanda, 58 who resides in Mauritius, battled breast cancer with a positive attitude, which was, of course, aided by the loving comfort of her family. She recalls those difficult days in this personal account. What was the emotion uppermost in your mind when you were diagnosed with breast cancer in January 2017 - Depression, anxiety, fear or something else? All of these. Oh my God! It can’t be happening to me…’ was obviously the first thought. Did you face emotional turmoil throughout, or…
  • 2018 Nobel Prize For Medicine For Advances In Immunotherapy
    The 2018 Nobel Prize in Physiology or Medicine was awarded to James P. Allison and Tasuku Honjo for discoveries that have led to new medicines that activate the immune system and drive it to fight cancers. These therapies can defeat even the deadliest malignancies. Two scientists, Professor James P Allison from the US and Professor Tasuku Honjo from Japan, who discovered how to fight cancer using the body's immune system have won the 2018 Nobel Prize for physiology or…