Skip to main content
Submitted by PatientsEngage on 14 January 2020
Stock image of a woman in a white shirt celebrating in a green field with a new look with a scarf to address hair loss during chemotherapy

रेबेका डिसूजा नाग फाउंडेशन की एक नैदानिक मनोवैज्ञानिक है. नाग फाउंडेशन पुणे का एक एनजीओ है जो कैंसर रोगियों के कल्याण के लिए काम कर रहा है. रेबेका का कहना है कि कीमोथेरेपी के कारण बालों का झड़ना महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ा डर है. इस लेख में उन्होंने इससे जुड़ी भावनाओं और तनाव से निपटने के तरीके सुझाएँ हैं.

कैंसर एक बहुत ही खतरनाक और बदनाम बीमारी है. ऐसा कुछ हद तक जागरूकता की कमी के कारण है और कुछ हद तक इस बीमारी और इसके इलाज के प्रति हमारी समझ कम हॊने के कारण है. जागरूकता की कमी इसके निदान में विलम्ब के मुख्य कारणों में से एक है और इसके उपचार की समझ की कमी के कारण मानसिक और सामाजिक क्लेश ज्यादा होता है.

कैंसर से जुड़े बड़े डर

यदि आप मरीज़ों के डर को सूचीबद्ध करते हैं तो सूची में सबसे पहले निदान की सच्चाई को मान न पाना है और फिर उपचार का डर आता है. निदान की स्वीकृति इसलिए आती है क्योंकि जैसा की एक मरीज़ ने साझा किया 'सब कुछ इतनी तेज़ी से हुआ कि मुझे सोचने का समय ही नहीं मिला'. एक दूसरे मरीज़ ने साझा किया 'मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. मैं जीना चाहती थी और स्वीकृति समस्या का आधा हल है'.

अगले डर का सामना करना ज्यादा कठिन है क्योंकि यह न केवल आपके रूप को बदलता है बल्कि साथ-साथ यह आपको निरंतर याद दिलाता है कि आप बड़े 'सी' का सामना कर रही हैं. यह इलाज से इनकार करने के और लोगों के बीच उठाना-बैठना बंद करके अलगाव महसूस करने के प्रमुख कारणों में से एक है. महिलाओं के लिए यह खासतौर से एक बड़ी चुनौती है.

बालों का झड़ना कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों में से एक है और यह अक्सर महिलाओं के लिए सबसे अधिक भयानक होता है. इस से उनके आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास पर असर होता है.

झड़ते हुए बालों का सामना करना

तो महिलाएं इस खौफ का सामना कैसे करती हैं? जब आप महिला रोगियों से बात करते हैं और उनकी कहानियाँ सुनते हैं तो आपको उनके दर्द, शर्म, ग्लानि और आत्म-तरस के साथ-साथ उनके साहस, दृढ़ निश्चय, संकल्प और सच्चाई अपनाने की कहानियाँ भी सुनाई देगी.

बेहिसाब रोना, आईने में अपने आप को देखने से हिचकिचाना, दोस्तों और परिवार से दूर रहना, अपने बालों को एक भेंट के रूप में दान कर देना, साहसिक बयान देना - यह सब इस लम्बे सफ़र में देखा जाता है. आंसुओं से शुरू हुई यह यात्रा अकसर आत्म-विश्वास पर जाकर ख़त्म होती है.

कैंसर से जुड़े कलंक के कई स्रोत होते हैं. शायद शुभचिंतक - दोस्त और परिवार वाले - बिना किसी बुरे इरादे के, कुछ अटपटी बात कह दें. शायद लोग मरीज़ को दयनीय दृष्टि से देखें. या चुप्पी साध लें, संपर्क छोड़ दें. या हर बात पर - चाहे वह उपचार हो या खाना या व्यायाम - सब पर सलाह देते रहें.
 
वास्तव में मौन समर्थन, शांत प्रोत्साहन, और सुनने के लिए हमेशा तैयार रहना, इन सब से सचमुच बहुत मदद मिलती है.

बालों को व्यक्ति की मुकुट महिमा माना जाता है. बाल हमारे आत्म-मूल्यांकन को बढ़ाते हैं और हमारी पहचान का एक अंग हैं. हममें से अधिकाँश लोग हमेशा अपने बालों को लेकर चिंतित रहते हैं - या तो बाल बहुत सीधे हैं या बहुत घुंघराले, कभी झड़ रहे हैं, कभी पतले हो रहे हैं. हम लंबे, घने, रेशमी बालों की कामना करते हैं क्योंकि यह नारीत्व के आभास से जुड़े हैं.

जब श्रीमती ए हर बार बाथरूम में, बिस्तर पर या तकिये पर अपने बालों के गुच्छे देख कर रोने लगीं, तो एक दिन उनकी 18 वर्षीय बेटी ने अपने बाल मुंडवा लिए. इससे श्रीमती ए को साहस मिला और वे खुद भी गंजी हो गयीं. एक छोटी सी कोशिश से काफी गहरा असर हुआ.

जैकलीन कोलाको अपनी दोस्त उषा जेरोम का साथ देने के लिए गंजी हो गई.

शिल्पा के पति उसके गंजे होने पर समर्थन देने के लिए खुद गंजे हो गए.

झड़ते बालों के बारे में उन्हें कैसा महसूस होता है इस बारे में बात करनी जरूरी है क्योंकि उनकी भावनाएं उनके शरीर को ठीक करने की क्षमता पर असर करती है. दर्द की अभिव्यक्ति से भावनाओं का नामकरण किया जा सकता है. अक्सर मरीज़ गुस्से, अपराधबोध, शर्म और उदासी जैसी भावनाओं के एक समूह से गुज़रते हैं. किसी से बात करने से भावनाओं को सुलझाना और उन्हें दूसरे नजरिये से देखना संभव हो जाता है, और इस से तनाव कम होता है, स्वीकृति बढ़ती है, और अन्य समाधान और विकल्प सूझने में मदद मिलती है. बात करने के लिए सही व्यक्ति को चुनना जरूरी है. परिवार के सदस्य या दोस्त के बजाय इस स्थिति से परे किसी निष्पक्ष या तटस्थ व्यक्ति से बात करना एक अच्छा चुनाव है. किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढें जिसे कैंसर था पर जो उस से उभर पाया है (उत्तरजीवी) - इन से नए रोगियों को झड़ते हुए बालों का सामना करने में मदद मिलती है.

विग, दुपट्टा, टोपी पहनना

विग या स्टाइलिश दुपट्टा या टोपी पहनने से महिलाओं को फिर से उन लोगों से मिलने-जुलने की हिम्मत मिलती है और लगता है की उनको लोग सामान्य रूप से स्वीकार कर पायेंगे, और ज्यादा टिप्पणी और सवाल नहीं होंगे. विग पहनने से महिलाओं का अपने ऑफिस या कार्यस्थल में स्वीकार किया जाना आसान हो गया है और कीमोथेरेपी के दौरान भी वे अपने जीवन को पहले की तरह जी पा रही हैं.

Saroj, Meenakshi and Shachi on scarves, hats and wigs

अच्छी खबर यह है कि बेहतर कीमोथेरेपी और अन्य आविष्कारों के कारण महिलाओं के लिए इलाज करवाना पहले से आसान हो रहा है.

याद रहे:

  • आप जो महसूस कर रहे हैं उसके बारे में किसी से बात करें
  • विग या स्कार्फ के उपयोग पर विचार करें
  • अपने डॉक्टर से “स्कैल्प कूलिंग” के बारे में जानकारी लें
  • किसी उत्तरजीवी (सरवाईवर) से उनके अनुभव के बारे में बात करें
  • बाल झड़ने को अपने स्टाइल और रूप को बदलने का अवसर समझें
  • धैर्य रखें
  • बाल अधिकाँश केस में वापस आ जाते हैं

रेबेका नाग फाउंडेशन में एक नैदानिक मनोवैज्ञानिक है.

Community
Changed
Tue, 01/14/2020 - 19:55

Stories

  • Prevention and Treatment of Lymphoedema
    Lymphoedema can be caused by cancer, surgery of any kind, radiotherapy or even infection and can result in swelling, pain and discomfort. Dr. Subathra Muthukumaran of Lakshmi Pain and Palliative Care Trust shares how it can be managed by simple exercises and what to avoid in such a situation. The goal of palliative care is to relieve symptoms and improve quality of life of those with chronic illnesses since people go through not just pain but various other symptoms. One such distressing symptom…
  • I Wrote a Diary and Solved Math Puzzles During My Cancer Treatment
    Cancer is not a death sentence. There is no rule that says a person who has cancer will die before one who hasn’t. Nandita Muralidhar, who had breast cancer, recounts how her cheerful and positive approach eased the gloom. Cancer. The very word freezes one in one’s tracks, sends a shiver down the spine, brings up the memory of every sad movie you’ve seen…because it has been portrayed as the end, or at least the beginning of the end. Sad music, copious tears or a struggle towards an inevitable…
  • What It Feels Like To Go Through Early Menopause
    The psychological impact of premature menopause can range from anxiety and insomnia to low self-esteem and conflict in interpersonal relationships. Dr. Madanki Srinivasan, gynecologist/obstetrician and now mental health counsellor, tells us how to make the journey smooth. What are the main reasons for early or premature menopause? The causes for early or premature menopause would be premature ovarian failure, genetic, surgical, or drug-induced as in by chemotherapy and radiation during…
  • Food Safety for Weakened Immunity
    Cancer and its treatment like Chemotherapy and Stem Cell Therapy can weaken your body's immune system and make you vulnerable to food borne diseases. Dr Shital Raval recommends some guidelines to help keep your food safe and prevent infections. Cancer treatment often weakens the person’s immunity. This is called immunosuppression, a situation in which the body's immune system is made less effective usually by drugs. It puts the patient at a higher risk of contracting infections and food-borne…
  • Does Targeted Cancer Drug Work?
    A clinical trial update on long term research carried out on patients with advanced gastro intestinal stromal tumours 10% of patients with advanced and aggressive GIST cancer have survived more than 10 years after treatment with one of the first successful targeted cancer drugs. They are living free of any progression of their cancer. These are based on long-term results from a major international clinical trial of patients with advanced gastrointestinal stromal tumours (GIST) a decade after…
  • Fertility Preservation in Cancer Patients
    Dr Shruti Mohanka, a fertility specialist and gynaecologist at Global hospital in Mumbai helps us understand how fertility preservation should addressed for all young male and female patients undergoing cancer treatment. Fertility preservation is a critical element of improving quality of life in cancer survivors. Young children and young adults often survive cancer and may wish to have families in the future. They and their families need to be aware that preserving fertility is an option. Too…
  • Benefits of Breast Feeding [INFOGRAPHIC]
    This #BreastFeedingAwareness Week, let us remind ourselves about the benefits of breast feeding through this simple Infographic.  We all know breast feeding helps strengthen the bond between the mother and child. But there are other clear health benefits too. Breast feeding helps provide the necessary nutrition to the baby and build the baby's immunity as well as reduces the risk of breast cancer, ovarian cancer and obesity for the mother.  For more details read the complete article…
  • Yoga Eases Pain and Fatigue in Breast Cancer Survivors
    According to a study being conducted by the Tata Memorial Centre in Mumbai, yoga has a positive impact on breast cancer survivors, especially in domains related to fatigue, emotional score, pain management, compliance to treatment and improves overall quality of life. An interview with Dr Nita Nair who led the study. The Department of Surgical Oncology, Breast Disease Management Group and Tata Memorial Centre (TMC) in Mumbai recently undertook a study on cancer and yoga. The study was led by…
  • Palliative Care Centre in Memory of her Daughter
    The Romila Palliative Care Centre was started by Dr Armida Fernandez, after she lost her daughter to cancer. While the best medical care was provided to her, she felt the softer aspects of patient care were missing. Here, she talks about her desire to fill this vacuum. When and how did you start Romila Palliative Care? Romila Palliative Care started in February 2017. I lost my daughter to cancer in 2013 and at that time we felt that although the best of medical care was available, the softer…
  • A Healthy Gut for a Happy State of Mind
    By maintaining a healthy gut or gastrointestinal tract, you can ward off a host of uncomfortable symptoms like bloating, flatulence and constipation and conditions like bowel cancer, Depression and IBS. Tips from Nutritionist Kohila Govindaraju. The importance of gut health Gut health is important. The health of the body starts with the gut to help reduce the risk of conditions like bowel cancer, constipation, etc. The food you consume is broken down to fats, proteins, and simple carbohydrates…