Skip to main content
Submitted by PatientsEngage on 14 January 2020
Stock image of a woman in a white shirt celebrating in a green field with a new look with a scarf to address hair loss during chemotherapy

रेबेका डिसूजा नाग फाउंडेशन की एक नैदानिक मनोवैज्ञानिक है. नाग फाउंडेशन पुणे का एक एनजीओ है जो कैंसर रोगियों के कल्याण के लिए काम कर रहा है. रेबेका का कहना है कि कीमोथेरेपी के कारण बालों का झड़ना महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ा डर है. इस लेख में उन्होंने इससे जुड़ी भावनाओं और तनाव से निपटने के तरीके सुझाएँ हैं.

कैंसर एक बहुत ही खतरनाक और बदनाम बीमारी है. ऐसा कुछ हद तक जागरूकता की कमी के कारण है और कुछ हद तक इस बीमारी और इसके इलाज के प्रति हमारी समझ कम हॊने के कारण है. जागरूकता की कमी इसके निदान में विलम्ब के मुख्य कारणों में से एक है और इसके उपचार की समझ की कमी के कारण मानसिक और सामाजिक क्लेश ज्यादा होता है.

कैंसर से जुड़े बड़े डर

यदि आप मरीज़ों के डर को सूचीबद्ध करते हैं तो सूची में सबसे पहले निदान की सच्चाई को मान न पाना है और फिर उपचार का डर आता है. निदान की स्वीकृति इसलिए आती है क्योंकि जैसा की एक मरीज़ ने साझा किया 'सब कुछ इतनी तेज़ी से हुआ कि मुझे सोचने का समय ही नहीं मिला'. एक दूसरे मरीज़ ने साझा किया 'मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. मैं जीना चाहती थी और स्वीकृति समस्या का आधा हल है'.

अगले डर का सामना करना ज्यादा कठिन है क्योंकि यह न केवल आपके रूप को बदलता है बल्कि साथ-साथ यह आपको निरंतर याद दिलाता है कि आप बड़े 'सी' का सामना कर रही हैं. यह इलाज से इनकार करने के और लोगों के बीच उठाना-बैठना बंद करके अलगाव महसूस करने के प्रमुख कारणों में से एक है. महिलाओं के लिए यह खासतौर से एक बड़ी चुनौती है.

बालों का झड़ना कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों में से एक है और यह अक्सर महिलाओं के लिए सबसे अधिक भयानक होता है. इस से उनके आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास पर असर होता है.

झड़ते हुए बालों का सामना करना

तो महिलाएं इस खौफ का सामना कैसे करती हैं? जब आप महिला रोगियों से बात करते हैं और उनकी कहानियाँ सुनते हैं तो आपको उनके दर्द, शर्म, ग्लानि और आत्म-तरस के साथ-साथ उनके साहस, दृढ़ निश्चय, संकल्प और सच्चाई अपनाने की कहानियाँ भी सुनाई देगी.

बेहिसाब रोना, आईने में अपने आप को देखने से हिचकिचाना, दोस्तों और परिवार से दूर रहना, अपने बालों को एक भेंट के रूप में दान कर देना, साहसिक बयान देना - यह सब इस लम्बे सफ़र में देखा जाता है. आंसुओं से शुरू हुई यह यात्रा अकसर आत्म-विश्वास पर जाकर ख़त्म होती है.

कैंसर से जुड़े कलंक के कई स्रोत होते हैं. शायद शुभचिंतक - दोस्त और परिवार वाले - बिना किसी बुरे इरादे के, कुछ अटपटी बात कह दें. शायद लोग मरीज़ को दयनीय दृष्टि से देखें. या चुप्पी साध लें, संपर्क छोड़ दें. या हर बात पर - चाहे वह उपचार हो या खाना या व्यायाम - सब पर सलाह देते रहें.
 
वास्तव में मौन समर्थन, शांत प्रोत्साहन, और सुनने के लिए हमेशा तैयार रहना, इन सब से सचमुच बहुत मदद मिलती है.

बालों को व्यक्ति की मुकुट महिमा माना जाता है. बाल हमारे आत्म-मूल्यांकन को बढ़ाते हैं और हमारी पहचान का एक अंग हैं. हममें से अधिकाँश लोग हमेशा अपने बालों को लेकर चिंतित रहते हैं - या तो बाल बहुत सीधे हैं या बहुत घुंघराले, कभी झड़ रहे हैं, कभी पतले हो रहे हैं. हम लंबे, घने, रेशमी बालों की कामना करते हैं क्योंकि यह नारीत्व के आभास से जुड़े हैं.

जब श्रीमती ए हर बार बाथरूम में, बिस्तर पर या तकिये पर अपने बालों के गुच्छे देख कर रोने लगीं, तो एक दिन उनकी 18 वर्षीय बेटी ने अपने बाल मुंडवा लिए. इससे श्रीमती ए को साहस मिला और वे खुद भी गंजी हो गयीं. एक छोटी सी कोशिश से काफी गहरा असर हुआ.

जैकलीन कोलाको अपनी दोस्त उषा जेरोम का साथ देने के लिए गंजी हो गई.

शिल्पा के पति उसके गंजे होने पर समर्थन देने के लिए खुद गंजे हो गए.

झड़ते बालों के बारे में उन्हें कैसा महसूस होता है इस बारे में बात करनी जरूरी है क्योंकि उनकी भावनाएं उनके शरीर को ठीक करने की क्षमता पर असर करती है. दर्द की अभिव्यक्ति से भावनाओं का नामकरण किया जा सकता है. अक्सर मरीज़ गुस्से, अपराधबोध, शर्म और उदासी जैसी भावनाओं के एक समूह से गुज़रते हैं. किसी से बात करने से भावनाओं को सुलझाना और उन्हें दूसरे नजरिये से देखना संभव हो जाता है, और इस से तनाव कम होता है, स्वीकृति बढ़ती है, और अन्य समाधान और विकल्प सूझने में मदद मिलती है. बात करने के लिए सही व्यक्ति को चुनना जरूरी है. परिवार के सदस्य या दोस्त के बजाय इस स्थिति से परे किसी निष्पक्ष या तटस्थ व्यक्ति से बात करना एक अच्छा चुनाव है. किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढें जिसे कैंसर था पर जो उस से उभर पाया है (उत्तरजीवी) - इन से नए रोगियों को झड़ते हुए बालों का सामना करने में मदद मिलती है.

विग, दुपट्टा, टोपी पहनना

विग या स्टाइलिश दुपट्टा या टोपी पहनने से महिलाओं को फिर से उन लोगों से मिलने-जुलने की हिम्मत मिलती है और लगता है की उनको लोग सामान्य रूप से स्वीकार कर पायेंगे, और ज्यादा टिप्पणी और सवाल नहीं होंगे. विग पहनने से महिलाओं का अपने ऑफिस या कार्यस्थल में स्वीकार किया जाना आसान हो गया है और कीमोथेरेपी के दौरान भी वे अपने जीवन को पहले की तरह जी पा रही हैं.

Saroj, Meenakshi and Shachi on scarves, hats and wigs

अच्छी खबर यह है कि बेहतर कीमोथेरेपी और अन्य आविष्कारों के कारण महिलाओं के लिए इलाज करवाना पहले से आसान हो रहा है.

याद रहे:

  • आप जो महसूस कर रहे हैं उसके बारे में किसी से बात करें
  • विग या स्कार्फ के उपयोग पर विचार करें
  • अपने डॉक्टर से “स्कैल्प कूलिंग” के बारे में जानकारी लें
  • किसी उत्तरजीवी (सरवाईवर) से उनके अनुभव के बारे में बात करें
  • बाल झड़ने को अपने स्टाइल और रूप को बदलने का अवसर समझें
  • धैर्य रखें
  • बाल अधिकाँश केस में वापस आ जाते हैं

रेबेका नाग फाउंडेशन में एक नैदानिक मनोवैज्ञानिक है.

Community
Changed
Tue, 01/14/2020 - 19:55

Stories

  • A young boy in navy blue pants, and blue, red and white jacket and red and white shoes sitting on the green grass and looking up at the camera
    "My Son Has Been A Brave Boy!"
    Atharv, 7 was diagnosed with Osteosarcoma (bone tumour). His mother Nisha Dubey shares how the young boy soldiers on positively after a rare surgery, coping with the challenges of chemotherapy with the support of family and friends. Nisha, tell us about Atharv's diagnosis? My son, Atharv was diagnosed 2 years ago (he was 5) with Osteosarcoma (bone tumor) in his proximal femur (thigh bone). What were the early symptoms? What made you go see a doctor? Once while watching TV, he suddenly…
  • Good Treatment For Breast Cancer Is Also Available In Tier 2 Cities
    Dr Anand Mishra, Professor and Head of Department of Endocrine Surgery, King George’s Medical University, Lucknow, organised a ramp walk for breast cancer survivors including men with breast cancer, to focus awareness on early detection and treatment of breast cancer. He shares his views on how he went about it as also his future plans. Please share with us your journey with breast cancer patients. I am working with breast cancer since my early days of a trainee senior resident doctor…
  • Cancer patient feeling distressed and covering face
    Risk Of Suicide In Cancer Patients
    We often tell cancer patients to be positive. But they go through a lot of psychological emotions including suicide ideation. It is also important that we are aware of the high rate of suicide among cancer patients. Psycho-oncologist Bincy Mathew sheds light on the signs of suicide and what caregivers and healthcare professionals can do. According to a SEER database analysis, the suicide rate among the cancer population was found to be 60% higher than the general population or with any other…
  • Cancer Screening Guidelines For Indian Women
    Screening for Cancer is a crucial part of Cancer Prevention and Control for women. In the second part of this guide on screening, Dr Gauravi Mishra  focusses on the screening strategies for women related cancers like Breast Cancer and Cervical Cancer.  Can you explain the difference between the various screening tools used for Breast cancer i.e. ultrasound vs BSE vs mammography vs thermography? Breast Self-Examination BSEs first started 1930s; gained more recognition in 1950s-1960s…
  • A gloved hand holding a test indicating PSA test
    Cancer Screening Guidelines in An Indian Context
    Screening for Cancer is a crucial part of Cancer Prevention and Control. Yet, screening is not integrated into our routine medical health care for our mass population. Dr Gauravi Mishra, of the Tata Memorial Hospital, Mumbai provides us with her expert guidance on advances and modifications in screening strategies for India including Genome Tests and Liquid Biopsy. And specific focus on Prostate Cancer. There have been recent changes in cancer screening. What are the current guidelines for…
  • How To Deal With "The Dirty Secret" Of Breast Cancer
    While breast cancer patients are busy dealing with the effects of surgery, chemotherapy and radiation therapy, they are often not warned about Lymphedema, often called "the dirty secret" of breast cancer. Breast cancer survivors share their first hand experience of dealing with lymphedema.  What is Lymphedema Lymphodema is the accumulation of lymph (tissue fluid) below the skin. Lymph is normally drained by the Lymphatic system, which when obstructed can lead to accumulation of the lymph.…
  • A panel of side effects of chemotherapy
    Real Experiences Of The Side Effects Of Chemotherapy
    Hair Loss is one of the more dreaded side effects of chemotherapy. But thats not the only side effect. Our contributors shared the other side effects they went through. Often the side effects were different in each cycle.  Here is a compilation of the various side effects experienced by our contributors. There have been a few who had no major side effects apart from hair loss. This article can help other patients and their families be prepared for these side-effects. Click on the name to…
  • I Had To Live And Fight My Osteosarcoma For My Son
    A diagnosis of Osteosarcoma (Bone Cancer) when she was 26 years old changed Neema's life forever. She talks of her challenging journey including multiple surgeries, amputation and more and the person who motivated her to fight the cancer. Please tell us a bit about your condition It was November of 1998 when I was just 26 years old. I was diagnosed with Osteosarcoma (bone cancer) of my knee. What were the early symptoms? What made you go see a doctor? I used to work at a Research lab where I…
  • Just Five Minutes Every Month Can Save Your Life
    Deaths due to Breast Cancer are preventable. Just do the Breast Self Exam once a month to catch any abnormalities early. Download this shower card to reduce breast cancer mortality Breast cancer is one of the commonest cancers for women. It can also affect a small percentage of men. If detected early, it is also a cancer with one of the higher survival rates. So it is important that we take the necessary steps to detect lumps in the breast and other abnormalities early to improve our chances.…
  • My Brain Tumour Diagnosis Made Me Bold
    When A Chitra, 38 from Bengaluru started having seizures, she was initially treated for epilepsy but was eventually diagnosed with Malignant Glioma, a type of brain tumour. She shares how she handled the gamut of treatment and the emotional distress with the support of her team of doctors, family and friends and employer.  Chitra, please tell us a bit about your condition  I was diagnosed with brain tumour called Anaplastic Astrocytoma Grade III. It is a rare, malignant tumour…