इस लेख में एक ऐसे युवक की कहानी है जिन्हें शादी के छह महीने के भीतर पता चला कि उन्हें नॉन हॉजकिन लिंफोमा (कैंसर) है। वे उस बहुत कठिन दौर से गुजरने और अपने कैंसर के इलाज के एक साल बाद बच्चा होने के अपने अनुभव साझा करते हैं।
2016 की बात है - मैं 26 साल का था। मेरी शादी को अभी साढ़े पांच महीने ही हुए थे। मैं अपनी बेहद खूबसूरत पत्नी के साथ अत्यधिक प्रसन्नता की अवस्था में था। शेविंग करते समय एक दिन मैंने महसूस किया कि मेरी गर्दन के एक तरफ पर कुछ सूजन है। ज्यादा ध्यान नहीं दिया। मैंने देखा कि यह दिन-…