एनिमेटर और ग्राफिक डिजाइनर श्वेता चावड़े को किशोरावस्था में ओस्टियोसारकोमा कैंसर स्टेज 2 का निदान मिला। यह एक ख़तरनाक आक्रामक किस्म का हड्डी का कैंसर है। श्वेता अपने जीवन के उस दौर को याद करते हुए दस साल से कैंसर मुक्त होने का कृतज्ञता और आशावादी भाव से जश्न मना रहीं हैं।
सन् 2008 की गर्मियों के दिनों की बात है। मैं 15 साल की थी और मैंने अभी-अभी एसएससी बोर्ड की परीक्षाएं पूरी की थीं। एक दिन मेरे घुटने में मामूली सा दर्द होने लगा -- ऐसा कुछ नहीं था जिससे मुझे लगे कि यह किसी भी तरह की बड़ी बीमारी…